Dhanbad News: स्नेह मिलन में दिखी गुजराती समाज की एकता-संस्कृति की झलक

दीपावली और नूतन वर्ष पर टाउन हॉल में कोलफील्ड गुजराती समाज का आयोजन

By ASHOK KUMAR | October 26, 2025 11:56 PM

धनबाद.

दीपावली एवं नूतन वर्ष के अवसर पर कोलफील्ड गुजराती समाज की ओर से रविवार को टाउन हॉल में स्नेह मिलन सह सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया. इसमें गुजराती समाज की परंपरा, एकता और भव्य संस्कृति की झलक देखने को मिली. कार्यक्रम में समाज की 17 जातीय व 13 सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया. सभी ज्ञाती समाजों एवं संस्थाओं के अध्यक्षों व प्रतिनिधियों काे सम्मानित किया गया. अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष रीटा बेन चावड़ा ने की. कार्यक्रम के संयोजक पूर्व अध्यक्ष दीपक उदानी व सह संयोजक किरीट चौहान थे. आयोजन में समिता परमार, तेजल देसाई, फरसु चावड़ा, विपुल ठक्कर, लालू भाई चावड़ा, राजू भाई सेठिया, जयेश भाई मेहता, अलका चावड़ा, दिनेश भाई ठक्कर, हिमांशु दोषी, प्रीति बेन त्रिवेदी, सोनल बेन अंबानी, बानी बेन पांड्या, अर्चना बेन रावल, सीमा बेन चौहान, हिमांशी, निरल, उर्वशी बेन ठक्कर, तमन्ना आदि का सराहनीय योगदान रहा.

70 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से मोहा मन

सांस्कृतिक मंच पर 70 प्रतिभाशाली कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया. पांच वर्ष से लेकर 70 वर्ष आयु वर्ग के कलाकारों ने नृत्य, गीत, नाटक और पारंपरिक लोक प्रस्तुति से गुजराती संस्कृति की जीवंत झांकी पेश की. पूरे टाउन हॉल को पारंपरिक गुजराती सजावट और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था. कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों और समाज के बंधुओं के बीच 21 प्रकार के पारंपरिक गुजराती व्यंजन परोसे गये. वहीं झरिया, धनबाद, कतरास और बाघमारा से आने वाले समाज के बंधुओं के लिए निःशुल्क बस सेवा की भी व्यवस्था की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है