Dhanbad News : बकाया वेतन को ले महाप्रबंधक के साथ यूकोवयू की वार्ता

Dhanbad News : बकाया वेतन को ले महाप्रबंधक के साथ यूकोवयू की वार्ता

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 17, 2025 7:08 PM

Dhanbad News : बीसीसीएल ब्लॉक दो ओसीपी क्षेत्र की बेनीडीह मेन साइडिंग में कार्यरत सेलपिकर मजदूरों का बकाया वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को विधायक शत्रुघ्न महतो की पहल पर महाप्रबंधक अनूप कुमार राय ने यूकोवयू पदाधिकारियों के साथ वार्ता की. मजदूरों क़ो संबंधित ट्रांसपोर्ट कंपनी प्रबंधन द्वारा तीन महीने से वेतन भुगतान नहीं करने पर यूनियन पदाधिकारियों ने नाराजगी जतायी. वहीं विधायक ने दूरभाष पर प्रबंधन को जमकर फटकार लगायी. कहा मजदूरों पर शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

दी चक्का जाम की चेतावनी

यूकोवयू ने शीघ्र समाधान नहीं होने पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी. महाप्रबंधक ने एक सप्ताह के अंदर बकाया वेतन भुगतान करने का आश्वासन दिया. मौके पर संतोष गोराईं, नर्मदेश्वर पांडेय, बालमुकुंद प्रसाद सिंह, कृष्णा रवानी, प्रदीप रवानी, सोनू कुमार, शांति देवी, कलासी देवी, खेलू देवी, चेतलाल कुम्हार, शुकर रजवार, अर्जुन मोहली, राजीव रंजन चक्रवर्ती आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है