Dhanbad News: नेटवर्किंग में पैसे डूबने पर दो युवकों में मारपीट
Dhanbad News: एक दूसरे ने दूसरे का मोबाइल तोड़ा, पुलिस कर रही जांच
Dhanbad News: नेटवर्किंग कंपनी में पैसे डूबने को लेकर लोयाबाद में दो युवकों के बीच मारपीट हो गयी. इस दौरान मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गया. एक पक्ष ने मामले में लोयाबाद थाना में शिकायत कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि लोयाबाद कोक प्लांट का एक युवक एक नेटवर्किंग कंपनी से जुड़ा था, जिसमें जुडने के बाद प्रत्येक सदस्य को पैसे लेकर तीन-तीन नये सदस्य बनाना था. एक युवक जब इस नेटवर्किंग से जुड़ा, तो उसे लाभ मिलने के बजाय उसके पैसे डूब गये. पैसे डूबने के बाद कंपनी से जोड़ने वाले डूबे पैसे की मांग की. लेकिन पैसे नहीं देने पर दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद मारपीट हो गयी. इस दौरान एक युवक ने दूसरे का मोबाइल पटक कर तोड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
