Dhanbad News : पीएम श्री कहलाएं प्लस टू हाई स्कूल धनबाद व अपग्रेड हाई स्कूल बिराजपुर

Dhanbad News : राज्य के 18 विद्यालयों का किया गया है पीएम श्री के लिए चयन

By MANOJ KUMAR | May 25, 2025 2:09 AM

Dhanbad News : पीएम श्री योजना के सातवें चरण में राज्य के 18 विद्यालयों का चयन पीएम श्री के लिए किया गया है. इसमें धनबाद जिले के दो और बोकारो का एक विद्यालय शामिल है. पीएम श्री स्कूल के लिएए धनबाद जिले के प्लस टू हाई स्कूल धनबाद व गोविंदपुर के अपग्रेड हाई स्कूल बिराजपुर और बोकारो कसमार के केएन प्लस टू हाई स्कूल हरनाद का चयन किया गया है. इसकी सूचना जिला शिक्षा विभाग को दी गयी है.

जिले में पहले से 14 पीएम श्री विद्यालय संचालित :

धनबाद जिले में पहले से 14 पीएम श्री विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. दो विद्यालयों के और जुड़ने के बाद इसकी संख्या 16 हो गयी है. इसमें सेंट्रल के निर्देश पर जहां कई गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. वहीं सेंट्रल से स्कूल के जरूरी सुविधाओं की बहाली के लिए फंड दिया जाता है.

जिले से नौ स्कूलों की हुई थी अनुशंसा :

शिक्षा विभाग की ओर से जिले के नौ स्कूलों की अनुशंसा पीएम श्री विद्यालय के लिए की गयी थी. इनमें पांच उच्च विद्यालय और चार प्लस टू उच्च विद्यालय शामिल थे. इनमें प्लस टू हाई स्कूल धनबाद, अपग्रेड हाई स्कूल बिराजपुर, अपग्रेड हाई स्कूल हरिहरपुर, अपग्रेड हाई स्कूल बेनागढ़िया मुगमा, एलएनवीएम हाई स्कूल धनसार, अपग्रेड हाई स्कूल फतेहपुर, अपग्रेड हाई स्कूल लोवाडीह, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोविंदपुर और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टुंडी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है