Dhanbad News: आरटीई के तहत चयनित बच्चों का नामांकन नहीं लेने पर दो स्कूलों को स्पष्टीकरण
आरटीई के तहत निजी स्कूलों के 25 प्रतिशत सीटों पर जरूरतमंद बच्चों का नामांकन लेने में कई स्कूल रूचि नहीं ले रहे हैं.
विभाग की ओर से चयन सूची जारी होने के दो माह बाद भी नामांकन नहीं लेने वाले स्कूलों से अब स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है. वहीं उन स्कूलों का एनओसी वापस लेने की कार्रवाई करने को चेतावनी दी गयी है. जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार ने मंगलवार को डीएवी ग्रुप के दो स्कूलों को स्पष्टीकरण जारी किया है. उनके प्राचार्य को दो दिन के अंदर कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है.
इन विद्यालयों को जारी किया गया है स्पष्टीकरण
शिक्षा विभाग की ओर से डीएवी पब्लिक स्कूल कुसुंडा और डीएवी पब्लिक स्कूल बरोरा के प्राचार्य के नाम स्पष्टीकरण जारी किया गया है. कहा गया है कि पोर्टल के माध्यम से चयनित बच्चों का नामांकन के लिए विद्यालय को सितंबर में सूची आवंटित किया गया था, लेकिन अब तक उन बच्चों का नामांकन नहीं लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
