Dhanbad News: जमीन विवाद को ले दो पक्ष भिड़े, होटल में तोड़फोड़
Dhanbad News: दोनों पक्षों ने थाना में की शिकायत, पुलिस कर रही जांच
Dhanbad News: मधुबन थाना क्षेत्र के नावागढ़ मोड़ में जमीन विवाद को लेकर रविवार की सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों के महिला व पुरुषों ने एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. सड़क किनारे एक होटल में तोड़फोड़ की गयी. इससे चूल्हा व कई सामान क्षतिग्रस्त हो गये. सूचना मिलते ही मधुबन पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया. दोनों पक्षों ने थाना में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की है. फुलारीटांड़ के प्रकाश रवानी ने शिकायत में कहा है कि नावागढ़ मोड़ पर उनके पूर्वजों की जमीन है, जिस पर वर्षों से होटल संचालन करते हैं. रविवार की सुबह फुलारीटांड के दर्जनों महिला पुरुष होटल पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. गल्ला से करीब 15 हजार रुपये निकाल लिया. होटल खाली कराने और जान से मारने की धमकी दी. वहीं सोनी देवी, भवानी देवी, सरस्वती देवी, रंजीत देवी ने संयुक्त शिकायत में उक्त जमीन पर अपने वंशजों का मालिकाना हक बताया है. जमीन खाली करने को कहा, तो आरोपियों ने गाली-गलौज व मारपीट की. मधुबन थानेदार शुभम कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकयात पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
