Dhanbad News: बाजार में गुम हुए मोबाइल से उड़ाये दो लाख रुपये

Dhanbad News: निरसा बाजार में हुई घटना, साइबर थाने में केस दर्ज

By OM PRAKASH RAWANI | November 14, 2025 12:56 AM

Dhanbad News: निरसा बाजार में हुई घटना, साइबर थाने में केस दर्ज Dhanbad News: निरसा थाना क्षेत्र के भालजोड़िया निवासी साधन चटर्जी के गुम हुए मोबाइल से साइबर अपराधियों ने करीब दो लाख रुपये उड़ा दिये. इस संबंध में श्री चटर्जी ने गुरुवार को साइबर थाना में लिखित शिकायत की है. उन्होंने पुलिस को बताया कि 10 नवंबर को वह निरसा बाजार गया था. बाजार में खरीदारी के दौरान उनका मोबाइल गुम हो गया. घटना के बाद उसी दिन उनके मोबाइल के माध्यम से खाते से 25-25 हजार कर करीब एक लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. फिर 12 नवंबर को 25-25 हजार कर चार बार में और एक लाख रुपये की निकासी हो गयी है. उनके खाते से दो लाख रुपये उड़ा दिये गये. वह शिकायत लेकर निरसा थाना गये, लेकिन दो लाख रुपये का मामला होने के कारण उसने धनबाद साइबर थाना भेज दिया गया. इधर, साइबर थाना की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है