Dhanbad News: बीबीएमकेयू में दो दिवसीय अंतर कॉलेज एथलेटिक्स मीट शुरू

Dhanbad News: पीके राय कॉलेज की मेजबानी में सोमवार से मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बीबीएमकेयू का दो दिवसीय अंतर कॉलेज एथलेटिक्स मीट शुरू हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 1:01 AM

Dhanbad News: पीके राय कॉलेज की मेजबानी में सोमवार को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स धनबाद में आयोजित बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी का दो दिवसीय अंतर कॉलेज एथलेटिक्स मीट शुरू हो गया. मुख्य अतिथि बीबीएमकेयू के कुलपति प्रो (डॉ) राम कुमार सिंह व अतिथि डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी ने ध्वज पहरा कर मीट का उद्घाटन किया. इसके बाद खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया.

खेलकूद में भागीदारी बढ़ाएं विद्यार्थी : कुलपति

कुलपति श्री सिंह ने विश्वविद्यालय में खेल को आगे बढ़ाने तथा अंतर-विश्वविद्यालय टूर्नामेंटों में भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए अपने सुझाव दिये. डॉ पुष्पा कुमारी ने फिटनेस व खेल के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने फिट इंडिया प्रतिज्ञा में प्रतिभागियों का नेतृत्व किया और आधिकारिक तौर पर एथलेटिक्स मीट की शुरुआत की घोषणा की. समारोह को पीके राय कॉलेज की प्राचार्य डॉ कविता सिंह ने भी संबोधित किया. इकलेटिक्स मीट में बीबीएमकेयू के 13 कॉलेजों के 103 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. सोमवार को कुल 18 खेल खेले गये. मौके पर प्रॉक्टर डॉ अजीत कुमार, जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहारा, डॉ तनूजा कुमारी, डॉ इंद्रजीत कुमार, डॉ एएसएस बेक, डॉ डीके चौबे, डॉ शर्मिला कुमारी सहित कॉलेज के सभी शिक्षक व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है