Dhanbad News: ज्वेलरी दुकान में डाका डालने आये बिहार के दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
Dhanbad News: चार अपराधी भागने में रहे सफल, धनबाद पुलिस कर रही छापेमारी
Dhanbad News: धनबाद की ज्वेलरी दुकान में डकैती की घटना को अंजाम देने से पहले बैंक मोड़ पुलिस ने बिहार के दो शातिर अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में अजय कुमार उर्फ अभियंता ( पिता व्यास भगत, साकिन खाजूरी, थाना गोविंदपुर, जिला पूर्वी चंपारण, बिहार) तथा दूसरा दिलीप यादव ( पिता राकेश प्रसाद यादव, साकिन धुमनगर, थाना लखनौर, जिला पूर्वी चंपारण, बिहार) शामिल हैं. पुलिस ने दोनों के पास से देसी पिस्टल और दो गोली बरामद की है. यह जानकारी सोमवार को डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने बैंक मोड़ थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. इस दौरान कई पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.
गैंग में शामिल चार अपराधी भागने में सफल
डीएसपी श्री आलम ने बताया कि छठ को लेकर धनबाद पुलिस अलर्ट मोड पर थी. इस दौरान रविवार की रात पुलिस ने बैंक मोड थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरसा चौक के पास एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला रही थी. सभी वाहनों की जांच की जा रही थी. रात करीब 8:45 बजे तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक को पुलिस ने रोकने का इशारा किया, लेकिन बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को चकमा देकर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ा. तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी पिस्टल और दो गोली बरामद की गयी. पूछताछ में दोनों ने बताया कि बिहार के रहने वाले हैं. एक काम नाम अजय कुमार उर्फ अभियंता तथा दूसरा दिलीप यादव है. उनलोगों ने बताया कि उनके अन्य चार साथी भी दूसरे बाइक पर थे. पुलिस ने जब उनलोगों को पकड़ा, तो वे भाग गये.
चार-पांच दिनों से धनबाद की ज्वेलरी दुकानों की रेकी कर रहा था गिरोह
पूछताछ में दोनों ने अपराधियों ने पुलिस को बताया कि दोनों बिहार के चंपारण के रहने वाले हैं. पिछले चार-पांच दिनों से धनबाद में रह कर ज्वेलरी दुकानों की रेकी कर रहे थे. रविवार को दुकानें बंद रहने के कारण घटना को अंजाम नहीं दे पाये. धनबाद के बैंक मोड़ से लेकर जिले की कई ज्वेलरी दुकानों की रेकी कर चुके थे. नहीं पकड़े जाते, तो किसी न किसी ज्वेलरी दुकान में घटना को अंजाम दे देते. उनलोगों ने बताया कि दुकान बंद करने के समय वे घटना को अंजाम देते हैं, क्योंकि उस समय न तो ग्राहक रहता है और न ही बाजार में भीड़ अधिक रहती है. इससे घटना को अंजाम देकर भागने में सफल हो जाते हैं.दोनों पर दर्ज है हत्या, डकैती, चोरी समेत कई संगीन मामले
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद दोनों की क्राइम हिस्ट्री निकाली गयी, तो पता चला कि इन लोगों पर पहले से कई गंभीर मामले दर्ज हैं. इसमें हत्या, डकैती, चोरी, मारपीट के अलावा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं. पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया.भागे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
धनबाद पुलिस फरार हुए चार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चारों अपराधियों का नाम, पते की जानकारी मिली है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं लोकल लिंक की भी तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
