Dhanbad News: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

Dhanbad News: एक ही परिवार के रहने वाले तीनों युवक बाइक से जा रहे फुटबॉल मैच देखने

By OM PRAKASH RAWANI | November 24, 2025 1:03 AM

Dhanbad News: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड के कोलकाता लेन पर बागसुमा स्थित पेट्रोल पंप के समीप रविवार अपराह्न साढ़े तीन ट्रक के धक्के से बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं पीछे बैठे दो युवक बुरी तरह घायल हो गये. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के चंदूडीह गांव निवासी इरफान अंसारी (23), शाहिद अंसारी (22) और जैनुल अंसारी (19) बाइक (जेएच10 एपी 4516) पर सवार होकर फुटबॉल मैच देखने देवली जा रहे थे. इसी में बागसुमा के पास पंप में तेल के लिए घूमे तो ट्रक (डब्ल्यूबी 11डी 4616) की चपेट में आ गये. घटनास्थल पर ही इरफान की मौत हो गयी जबकि शाहिद का एक पैर कट गया. वहीं जैनुल भी बुरी तरह जख्मी हो गया. पुलिस ने तीनों को एसएनएमएमसीएच पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद इरफान को मृत घोषित कर दिया. वहीं शाहिद व जैनुल का इलाज चल रहा है.

लोगों ने तीन घंटे किया एनएच को रखा जाम

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जीटी रोड करीब तीन घंटे जाम रखा. लोग मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. ट्रक में खलासी नहीं था. करीब तीन घंटे बाद सीओ धर्मेंद्र कुमार दुबे, थानेदार विष्णु प्रसाद राउत ने 20-20 हजार रुपये तथा झामुमो जिला सचिव मन्नू आलम ने 10 हजार रुपये दिये. इसके बाद जाम हटा. तीनों गोविंदपुर के चंदुडीह गांव के रहने वाले और एक ही परिवार थे. आपस में तीनों चचेरे भाई बताये जाते हैं. घटना के बाद घर में मातम है.

पंप में नहीं है सायनेज व सुरक्षा के प्रबंध

लोगों ने बताया कि जीटी रोड किनारे पंप पर सायनेज नहीं है. सुरक्षा के प्रबंध नहीं हैं. वाहन मुख्य सड़क से सीधे पेट्रोल पंप में प्रवेश करता है. वहां सर्विस लेन से वाहनों का प्रवेश होता है. तीनों युवक हेलमेट भी नहीं पहने थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है