Dhanbad News : बैंकमोड़ फ्लाइओवर में लगी जाम, उपायुक्त ने दिया 10 जून तक काम पूरा करने का निर्देश

शाम कई वाहन चालकों ने रांग साइड से वाहन पार कराने की कोशिश की. इसके चलते दूसरा लेन भी रात 11 बजे तक जाम रहा.

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 18, 2025 1:45 AM

शनिवार की देर रात बैंकमोड़ फ्लाइओवर में भीषण जाम लगी. यहां चल रहे मरम्मत कार्य के कारण ट्रैफिक वन-वे किया गया है. श्रमिक चौक से बैंक मोड़ जाने वाले लेन में काम चल रहा है. इस लेन पर ट्रैफिक परिचालन पर रोक है. लेकिन, देर शाम कई वाहन चालकों ने रांग साइड से वाहन पार कराने की कोशिश की. इसके चलते दूसरा लेन भी रात 11 बजे तक जाम रहा. इससे पूर्व दिन में उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बैंकमोड़ फ्लाईओवर की मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आरसीसी ढलाई, फ्लाईओवर का ज्वाइंट, मरम्मत में उपयोग की जा रही सामग्री, जेसीबी व न्यूमेटिक मशीन से निकाला जा रहा पुराना लेयर, कार्य की प्रगति सहित अन्य बिंदुओं पर निरीक्षण किया. उन्होंने तीन शिफ्ट में युद्ध स्तर पर काम करने, काम की गुणवत्ता बरकरार रखने व 10 जून तक फ्लाइओवर के दोनों लेन की मरम्मत कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद, सहायक अभियंता जीतेंद्र मिश्रा, ठेकेदार संजय गोतिया आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है