Dhanbad News: संस्मरण दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि
Dhanbad News: धनबाद के पुलिस लाइन में हुई श्रद्धांजलि सभा
Dhanbad News: धनबाद के पुलिस लाइन में हुई श्रद्धांजलि सभा
Dhanbad News: पुलिस संस्मरण दिवस पर मंगलवार को धनबाद पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, सभी एसडीपीओ, डीएसपी के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान देश की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. अतिथियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके अदम्य साहस, अटूट समर्पण और उच्च कोटि की कर्तव्यनिष्ठा को याद किया गया. अधिकारियों ने शहीदों के परिजनों से मिल कर उनके सुख-दुःख का हाल जाना. शहीदों के परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. समारोह में सोनी देवी, अर्ची कुमारी व नीरज कुमार को शॉल व उपहार देकर सम्मानित किया गया.इनकी रही भागीदारी
समारोह में सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद कुमार सिंह, एसडीपीओ बाघमारा पुरुषोत्तम कुमार सिंह, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष कुमार सत्यम, सार्जेंट मेजर अवधेश कुमार, धनबाद थानेदार आरएन ठाकुर, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष लोर सिंह मुंडा, उपाध्यक्ष रितेश कुमार, पप्पू महतो, साजिद, मस्त मौला यादव, नरेंद्र कुमार आदि.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
