Dhanbad News : मौजूदा पेसा कानून से आदिवासियों को नहीं मिलेगा लाभ : चंपाई सोरेन
Dhanbad News : मौजूदा पेसा कानून से आदिवासियों को नहीं मिलेगा लाभ : चंपाई सोरेन
Dhanbad News : संथाल परगना जाने के क्रम में गुरुवार को मैथन डैम स्थित शांति निवास में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पहुंचे. उन्होंने इस दौरान प्रेस प्रतिनिधियों से कहा कि राज्य की गतिविधियों पर पर कहा कि मौजूदा पेसा कानून को लागू कर हेमंत सरकार ने आदिवासियों के साथ धोखा किया है. झामुमो, कांग्रेस तथा आरजेडी इसमें समान रूप से दोषी हैं. जल्द ही पेसा कानून के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जायेगा. भाजपा नेता श्री सोरेन ने कहा कि आदिवासी समाज ने केवल खोया है, कुछ पाया नहीं. कहा कि झारखंड में आदिवासी समाज के संघर्ष का एक लंबा इतिहास रहा है. झारखंड में तिलका मांझी से लेकर अब तक कई महापुरुषों द्वारा आंदोलन किये गये. अब तक आदिवासी समाज को कुछ नहीं मिला. इसके लिए एक और आंदोलन की जरूरत है, तभी राज्य में आदिवासियों को हक और अधिकार मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
