Dhanbad News : आंधी व बारिश से जगह-जगह टूट कर गिर गये दरख्त, जलजमाव व कीचड़ ने बढ़ायी परेशानी

फिर बदला मौसम का मिजाज : आंधी में गिर गये खंभे, बिजली के तारों पर गिरी पेड़ की टहनियां, आज व कल भी बारिश के आसार

By NARENDRA KUMAR SINGH | April 14, 2025 12:35 AM

जिले में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला. हल्के बादलों के बीच दिन की शुरूआत हुई, तो दोपहर दो बजे तक धूप का असर दिखा. इसके बाद आसमान में बादलों के आने का दौर शुरू हुआ. तेज आंधी के साथ ही काले बादल छा गये. कुछ ही देर के बाद झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ. आधे घंटे तक बारिश का दौर चलता रहा. 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. आंधी की वजह आधा दर्जन से अधिक जगहों पर पेड़ व पेड़ की डाली टूट कर गिर गयी. बारिश के थमने के बाद दोपहर 3.50 बजे से धूप खिल गयी. लेकिन शाम होते ही हवाओं में नमी महसूस की गयी. इस दौरान अधिकतम तापमान 32.6 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के करीब रहा है. आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट की उम्मीद है. मौसम विभाग की मानें, तो सोमवार व मंगलवार को भी बारिश हो सकती है. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा और वज्रपात हो सकती है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट के आसार हैं.

एसएनएमएमसीएच में एंबुलेंस पर गिरा पेड़ :

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज जाने वाले रास्ते में पेड़ की डाल टूट कर एंबुलेंस पर गयी. इससे एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं एलसी रोड में पेड़ टूट कर गिर गया. इस वजह से एलसी रोड में जाम देखने को मिला. लोग उसे काट कर हटाने में जुटे रहे. पुलिस लाइन के समीप पेड़ की डाली टूट गयी. इससे आधी सड़क बाधित हो गयी. जेसी मल्लिक रोड मोड़ पर बांस का बना गेट गिर गया. यहां जाम की स्थिति बन गयी, बाद में लोगों ने उसे किनारे किया. डीआरएम कार्यालय के समीप स्थित डॉ भीम राव आम्बेडकर चौक से पूजा टॉकिज जाने वाले रास्ते में पेड़ टूट कर सड़क पर गिर गया. इसके कारण एक तरफ से आवागमन बाधित रही. झारुडीह रोड, सर्किट हाउस के समीप, सिटी सेंटर मोड़ पर पेड़ की डाली गिर गयी.

कीचड़ में पैदल चलना मुश्किल, फंस रहे थे वाहनों के चक्के :

बारिश के बाद जगह-जगह पर जल जमाव का असर दिखा. पुलिस लाइन, एलसी रोड, गया पुल, बरमसिया समेत अन्य जगहों पर जलजमाव के कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कत हुई. वहीं दूसरी ओर लोको टैंक के रास्ता में कीचड़मय हो गया. इस कारण इस रास्ते से वाहनों के आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. स्थिति यह थी कि इस रास्ते से पैदल भी गुजरना मुश्किल हो गया था. नगर निगम की ओर से तालाब के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. इस कारण सड़क पर मिट्टी जम गयी है. बारिश के बाद यह मिट्टी कीचड़ में बदल गयी. वाहनों के चक्के कीचड़ में फंस जा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है