Dhanbad News: अपराधियों ने ट्रांसफॉर्मर व पंप का केबल काटा
Dhanbad News: इसीएल की सेंट्रल पुल साइडिंग व खुदिया कोलियरी में हुई घटना
Dhanbad News: इसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल पुल साइडिंग स्थित सब स्टेशन में ट्रांसफॉर्मर तथा खुदिया कोलियरी में सबमर्सिबल पंप का केबल अपराधियों ने रविवार की रात काट लिया. दोनों जगह 20-20 फीट केबल काटा गया. काटे गये केबल की कीमत लगभग 45 हजार रुपये बताया जा रहा है. इस संबंध में कोलियरी प्रबंधक ने निरसा थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
मुगमा बस्ती व नूतनडीह बिजली आपूर्ति ठप
सेंट्रल पुल साइडिंग स्थित ट्रांसफॉर्मर का केबल काटने से मुगमा बस्ती, नूतनडीह, वेलचढ़ी में बिजली आपूर्ति ठप है. कर्मियों के अनुसार रात में 20-25 की संख्या में अपराधी पहुंचे और सब स्टेशन में सेंधमारी कर अंदर घुसे और ट्रांसफॉर्मर का केबल काट लिया. इससे बिजली गुल हो गयी. सुरक्षा गार्ड संतोष बाउरी व श्रीराम चौहान ने एरिया सुरक्षा टीम को सूचना दी. टीम के पहुंचते ही अपराधी भाग गये. अपराधियों ने खुदिया कोलियरी रेलवे साइडिंग स्थित सबमर्सिबल पंप का केबल भी काट लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
