Dhanbad News: 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों का गया-सरमाटांड़ तक हुआ ट्रायल

Dhanbad News: वंदे भारत एक्सप्रेस का उपयोग किया गया

By OM PRAKASH RAWANI | October 11, 2025 1:38 AM

Dhanbad News: वंदे भारत एक्सप्रेस का उपयोग किया गया Dhanbad News: धनबाद रेल मंडल द्वारा रेल संरचना एवं उच्च गति परिचालन क्षमता का मूल्यांकन के लिए चार से 10 अक्तूबर तक ग्रैंड कॉर्ड पर गया-सरमाटांड़ के बीच 93 किमी तक 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन का ट्रायल किया गया. ट्रायल के दौरान रोलिंग स्टॉक- जैसे वंदे भारत एक्सप्रेस रैक एवं डब्लूएपी-5 इंजन के साथ 10 एलएचबी कोच का उपयोग किया गया. ताकि ट्रैक, सिग्नलिंग एवं सुरक्षा प्रणाली (कवच) की उच्च गति संचालन के लिए तत्परता का मूल्यांकन किया जा सके. ‘कवच’ भारतीय रेल द्वारा स्वदेश में विकसित एक अत्याधुनिक स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली है. इसका उद्देश्य ट्रेन संचालन के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करना, टक्कर की संभावनाओं को रोकना, और सिग्नल ओवरशूट जैसी स्थितियों में स्वचालित नियंत्रण प्रदान करना है. पूर्व मध्य रेल धनबाद मंडल द्वारा किये गये यह परीक्षण भारतीय रेल के आधुनिकीकरण, सुरक्षा और गति वृद्धि के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है