Dhanbad News: डॉग स्क्वायड के साथ ट्रेनों की हो रही जांच

Dhanbad News: जनरल कोच की कराया जा रही वीडियोग्राफी

By MANOJ KUMAR | October 19, 2025 3:10 AM

Dhanbad News: त्योहार को लेकर धनबाद स्टेशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धनबाद से प्रस्थान करने वाली एलेप्पी एक्सप्रेस, गंगा सतलज एक्सप्रेस और गंगा दामोदर एक्सप्रेस में विशेष रूप से जांच की जा रही है. सामानों की जांच के लिए डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है. वहीं नशाखुरारी, पॉकेटमारी समेत अन्य अपराधों पर नजर रखने के लिए भी अभियान चल रहा है. इस दौरान जनरल कोच की वीडियोग्राफी करायी जा रही है. सिविल ड्रेस में जवान यात्रियों के बीच में रह रहे है.

कोच में में बैठे लोगों पर नजर :

कोच पर बैठे लोगों पर नजर रखी जा रही है. वीडियोग्राफी के माध्यम से यात्रियों के बीच बैठे अपराधियों को देखा जा रहा है. संदेह होने पर तुरंत उस व्यक्ति को पोस्ट पर लाकर पूछताछ करने को कहा गया है.

राजधानी एक्सप्रेस की जांच :

धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली हावड़ा व सियालदह राजधानी की भी जांच डॉग स्क्वायड के माध्यम से की जा रही है. स्टेशन पर आने वाले पार्सल समेत यात्रियों के सामानों की प्लेटफॉर्म पर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है