Dhanbad News : साइबर सुरक्षा व अनुसंधान को ले पुलिस अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

इंफार्मेशन टेक्नालॉजी एक्ट व इंटरनेट के माध्यम से हो रहे अपराधों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी.

By NARENDRA KUMAR SINGH | April 14, 2025 12:45 AM

साइबर अपराध की रोकथाम व अनुसंधान को लेकर रविवार को पुलिस लाइन में रविवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ. इसमें जिला के सभी इंस्पेक्टर, प्रभारी, एसआई व साइबर थाना के पदाधिकारी उपस्थित थे. साइबर एक्सपर्ट सुयश भारती ने पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया. उन्होंने इंफार्मेशन टेक्नालॉजी एक्ट व इंटरनेट के माध्यम से हो रहे अपराधों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही कंप्यूटर से सबूत को संरक्षित करने, कंप्यूटर हैकिंग से बचाव व डाटा संग्रह के बारे में बताया.

अपराध के तरीके व इसकी रोकथाम की दी जानकारी :

सुयश ने आपत्ति जनक संदेश भेजने, निजी परिचय के नाम पर धोखाधड़ी करने, अश्लील वीडियो या मैसेज के जरिये ब्लैकमेल करने, डिप फेक के जरिये होने वाले अपराध की रोकथाम पर चर्चा की. साथ ही फर्जी दस्तावेज से नौकरी व वित्तीय लाभ लेने के तरीकों व इसकी रोकथाम व अनुसंधान के विभिन्न बिंदुओं पर तकनीकी रूप से पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराया गया. प्रशिक्षण शिविर के दौरान पुलिस अधिकारियों को बताया गया कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न साॅफ्टवेयर की मदद से अपराधियों तक पहुंचा जा सकता है. इसके अलावा साइबर अपराध व इसे रोकने के लिए बने कानून के संबंध में भी जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है