Dhanbad News: टोटो चालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Dhanbad News: झरिया के एना कोलियरी बाउरी मोहल्ला की घटना

By OM PRAKASH RAWANI | November 23, 2025 1:43 AM

Dhanbad News: झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल एना कोलियरी के बाउरी मोहल्ला के समीप रहने वाले मो कल्लू मियां के पुत्र मो सुल्तान अंसारी (26) ने शुक्रवार को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वैसे पारिवारिक विवाद के कारण सुल्तान कुछ दिनों से परेशान था. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि शनिवार की सुबह वह काफी देर के बाद भी अपने कमरे से बाहर नहीं निकला, तो दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद आसपास के लोगों की मौजूदगी में दरवाजा खोला गया. इस दौरान परिजनों ने सुल्तान को पंखे के सहारे से रस्सी से फंदे से लटका देखा. मृतक टोटो चलाकर अपना गुजारा करता था. उसकी पत्नी मायके गयी थी. मृतक का एक पुत्र है. सूचना पाकर पुलिस मृतक के घर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है