Dhanbad News : तोपाचांची में टोटो व बाइक में आमने-सामने भिड़ंत, युवक की मौत

Dhanbad News : मानटांड़-हीरापुर सड़क के प्रधानखंता पंचायत के समीप घटी घटना

By MANOJ KUMAR | August 13, 2025 7:48 PM

Dhanbad News : तोपचांची थाना क्षेत्र के मानटांड़ श्यामडीह भाया हीरापुर मुख्य मार्ग पर सिसकारी स्थित प्रधानखंता पंचायत सचिवालय के सामने मोटरसाइकिल और टोटो में आमने-सामने भिड़ंत होने से मोटरसाइकिल सवार जोड़पोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत जियलगोड़ा निवासी विनोद कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना बुधवार के दोपहर तीन बजे की है. ग्रामीणों की सूचना पर तोपचांची थाना के प्रभारी अजीत भारती, सब इंस्पेक्टर के चौधरी दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस शव व वाहनों को जब्त कर थाने ले आयी. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि तीन युवक बाइक पर सवार होकर तोपचांची से कतरास की ओर जा रहे थे. इसी दौरान श्यामडीह से तोपचांची की ओर जा रहे टोटो से उनकी मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गयी. घटना में बाइक सवार विनोद की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि घटना के बाद मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य युवक फरार हो गये. पुलिस टोटो चालक को भी थाना ले गयी. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है