Dhanbad News : गड्ढा में शव देखे जाने की अफवाह पर पुलिस परेशान
Dhanbad News : गड्ढा में शव देखे जाने की अफवाह पर पुलिस परेशान
Dhanbad News : पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के बामनबाद और गोविंदपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर के सीमा पर स्थित एक तालाब के किनारे गड्ढे पर किसी व्यक्ति के लाश देखे जाने की अफवाह पिछले तीन दिनों से फैली हुई है, इससे पूर्वी टुंडी पुलिस परेशान है. उक्त स्थान पर कोई शव मौजूद नहीं है, जबकि बामनबाद गांव से लेकर मोहनपुर के कुछ ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 35-36 वर्षीय एक व्यक्ति का शव वन विभाग द्वारा जंगल पर खोदे गये ट्रेंच पर देखा गया था, जो जूता-मोजा पहना हुआ था. अफवाह फैलने के बाद पूर्वी टुंडी पुलिस उक्त स्थान पर पहुंच कर पिछले दो दिनों से खोजबीन कर चुकी है. जंगल व आसपास के इलाकों में भी शव की तलाश की गयी, परंतु शव बरामद नहीं हो पाया. पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि थाना में भी किसी प्रकार की गुमशुदगी का मामला नहीं है. अबतक यह महज अफवाह ही लग रही है. पुलिस ने कहा कि अगर जानबूझकर किसी ने अफवाह फैलाई है तो ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
