Dhanbad News: दो दिवसीय इमर्जिंग झारखंड कार्यक्रम का हुआ समापन
Dhanbad News: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के निदेशक आइएएस शशि प्रकाश झा ने कहा कि झारखंड की खनिज संपदा का उपयोग कर यहां के उद्यमियों के सहारे झारखंड में बृहद व लघु उद्योगों का जाल बिछाया जा सकता है. इस दिशा में झारखंड सरकार भी काम कर रही है. झारखंड के विकास के लिए समृद्ध स्वास्थ्य सेवा भी आवश्यक है. इसके लिए सरकारी प्रयास किए जा रहे हैं. झारखंड निर्माण के बाद से लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो रहा है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के निदेशक आइएएस शशि प्रकाश झा रविवार को राजविलास रिजॉर्ट कौवाबांध में एल्यूर सोसाइटी, झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन व आइआइटी-आइएसएम के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय इमर्जिंग झारखंड कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे. इमर्जिंग झारखंड की संयोजक सह आइएसएम की प्रोफेसर शालिनी गौतम ने कहा कि कोल एवं क्रिटिकल मिनरल का पूरा उपयोग कर आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में काम किया जायेगा. तकनीक विकसित कर यहां के उद्योगपतियों और लघु उद्यमियों के सहयोग से उद्योगों का विकास किया जायेगा. नये उद्योग लगेंगे और झारखंड से मजदूरों का पलायन रोकने की दिशा में ठोस प्रयास होगा. इसमें आइआइटी आइएसएम का पूरा तकनीकी सहयोग रहेगा. एल्यूर सोसाइटी के अध्यक्ष देव जिंदल, झारखंड इंडस्ट्रीज और ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष अमितेश सहाय, महासचिव राजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल, पद्मश्री जमुना टुडू, आरएस मोर कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रवीण सिंह, दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्य डॉ सरिता सिंह और क्रेडो वर्ल्ड स्कूल की प्राचार्य शर्मिला सिन्हा, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, अशर्फी अस्पताल के निदेशक हरेंद्र सिंह व इमेजिका के डॉ मिहिर झा आदि ने भी अपने विचार रखे. मौके पर धनबाद विधायक राज सिन्हा, कार्यक्रम के सह संयोजक आइआइटी-आइएसएम के प्रो डॉ अमृत आनंद, शंभूनाथ अग्रवाल, चेतन गोयनका, विमल तुलसियान, विशाल अग्रवाल, डीएन सिंह, एजाज अहमद, संदीप अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल समित दर्जनों उद्यमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
