Dhanbad News: प्लस टू उवि गोसाईंडीह के टॉपरों को मिला सम्मान
Dhanbad News: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमश: 5100, 3100 व 2100 रुपये दिये गये
Dhanbad News: गोविंदपुर. राधा कृष्ण झा स्मृति समिति ने प्लस टू उवि गोसाईंडीह में शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षा के 2024 एवं 2025 के टॉपरों को राधाकृष्ण स्मृति सम्मान दिया गया. प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाने वाले अमरदीप गिरि, पायल मुदी एवं आकांक्षा कुमारी तथा आदित्य राय, अजीत महतो एवं नयन कुमार मोदक को क्रमशः 5100, 3100 और 2100 रुपये नकद पुरस्कार व ट्राफी दिया गया. मिथिला पेंटिंग एवं चित्रकला की कलाकार एवं चित्रकार डॉ छाया कुमारी को भी सम्मानित किया गया. बीसीसीएल के पीओ रहे स्व. राधाकृष्ण झा के पुत्र छत्तीसगढ़ के आइएएस अधिकारी एसके झा ने कहा कि बच्चों को प्रोत्साहित करने और उनमें प्रतिस्पर्धा लाने के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है. प्राचार्य विजय श्रीवास्तव में सभी का स्वागत किया. अध्यक्षता मुखिया रेशम कुमारी ने की. पूर्व प्रमुख डीएन सिंह ने झा परिवार का आभार जताया. मौके पर पूर्व मुखिया सुभाष गिरि, एसएमसी अध्यक्ष किशोर राय, प्रदीप महतो, राजीव झा, राजकिशोर गोप, नितेश गोप, संतोष मिश्रा, एमपी सिंह, संजय गिरि, राज कपूर गिरि, विपिन राय, संजीत मोदक, संजय मुदी, पवन पाठक समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
