कतरास : 99 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

कतरास में मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 12:59 AM

निर्भीक होकर वोट करें लोग : थानेदार

कतरास.

कतरास में मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. कतरास थाना क्षेत्र में बाघमारा विधानसभा के अधीन 97 तथा टुंडी विस के दो मतदान केंद्र पड़ते हैं. सभी बूथों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. छत्तीसगढ़ पुलिस, आइआरबी महिला-पुरुष, जवान, जिला बल, होम गार्ड जवान समेत करीब 400 सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. कतरास थानेदार असीत कुमार सिंह ने बताया कि सभी बूथों पर पुलिस व पोलिंग पार्टियां पहुंच गयी है. डीएवी कतरास में पिंक बूथ बनाया गया है. सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें. चुनाव कार्य में लगाये गये हैं 70 टोटो : कतरास पुलिस ने 70 टोटों को चुनाव कार्य में लगाया है. इसको लेकर सुबह से टोटो की धर-पकड़ शुरू हो गयी थी. सभी टोटो के बूथों पर पुलिस को ले जाने-आने व चुनाव सामग्री सहित भोजन पहुंचाने में सहयोग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है