Dhanbad News : श्री श्याम बाल मंडल का तीन दिवसीय रजत जयंती महोत्सव 17 से
Dhanbad News : श्री श्याम बाल मंडल का तीन दिवसीय रजत जयंती महोत्सव 17 से
Dhanbad News : झरिया लाल बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम बाल मंडल की ओर से 17 दिसंबर से तीन दिवसीय रजत जयंती महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. पहले दिन श्री राम मंदिर, जोड़ाफाटक से निसान शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसकी जानकारी प्रेसवार्ता में श्री श्याम बाल मंडल के सदस्यों ने दी. दूसरे दिन 18 दिसंबर को 25वां श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ होगा. उसमें प्रसिद्ध कथा वाचक अनिल जानी (मेरठ) द्वारा सस्वर पाठ किया जायेगा. उसके साथ ही नृत्य-नाटिका के माध्यम से श्याम लीला के विभिन्न प्रसंगों का मंचन किया जायेगा. इस अवसर पर बाबा को विविध प्रकार के भोग लगाये जायेंगे. भव्य जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया जायेगा. तीसरे दिन 19 दिसंबर को 16वां सुंदरकांड पाठ का वाचन जयपुर (राजस्थान) से पधार रहे महेंद्र स्वामी करेंगे. शाम को होने वाले भजन-कीर्तन में मेरठ के विख्यात भजन गायक आयुष कंसल व हिसार के प्रसिद्ध गायक अभिनव ऐरन का प्रोग्राम होगा. इसको लेकर मंदिर परिसर को आकर्षक व भव्य रूप से सजाया जा रहा है. श्री श्याम बाल मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्य इस महोत्सव को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बनाने में जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
