Dhanbad News: डीएवी कोयला नगर के तीन बच्चे ‘एयरोफेस्ट-25’ के लिए चयनित

Dhanbad News: चयनित विद्यार्थी 22 से 24 नवंबर तक बेंगलुरु में आयोजित प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा

By OM PRAKASH RAWANI | November 13, 2025 12:25 AM

Dhanbad News: चयनित विद्यार्थी 22 से 24 नवंबर तक बेंगलुरु में आयोजित प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा Dhanbad News: डीएवी कोयलानगर के तीन प्रतिभाशाली विद्यार्थी यतनवीर, आदित्य वर्मा और हर्षिता सिंह का चयन वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआइआर) की राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशाला, बेंगलुरु द्वारा आयोजित ‘एयरोफेस्ट 2025’ के लिए किया गया है. यह प्रतियोगिता 22 से 24 दिसंबर तक होगी. चयन प्रक्रिया में विद्यार्थियों ने अपने नवाचारी विज्ञान प्रोजेक्ट और रचनात्मक सोच के दम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. तीनों विद्यालय और धनबाद का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतिम चरण में भाग लेंगे. स्कूल के कंप्यूटर शिक्षक बालकिशोर सिंह के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने यह सफलता हासिल की. प्राचार्य सह क्षेत्रीय सहायक पदाधिकारी एनएन श्रीवास्तव ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय ही नहीं, बल्कि पूरे धनबाद के लिए गौरव की बात है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है