Dhanbad News: कपिल हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार, जेल

Dhanbad News: हरिहरपुर के पांडेय टोला में प्रेम प्रसंग को लेकर हुई थी कपिल की हत्या

By OM PRAKASH RAWANI | October 13, 2025 1:37 AM

Dhanbad News: हरिहरपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के पांडेय टोला निवासी नेहाल राय के बड़े पुत्र कपिल राय (32) की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को शनिवार की रात गिरफ्तार कर रविवार को धनबाद जेल भेज दिया. तोपचांची के सर्किल इंस्पेक्टर असिम कुमार टोपनो व हरिहरपुर थानेदार राहुल झा ने बताया कि मामले में सेवानिवृत्त रेलकर्मी गंगा ठाकुर उर्फ छोटू ठाकुर, उनकी पत्नी अंजनी देवी व पोती खुशी कुमारी उर्फ निशा कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं अन्य पांच आरोपी दामाद रेलकर्मी चुरामन ठाकुर, पुत्र दीपक ठाकुर, भतीजा मुकेश ठाकुर, दीपक ठाकुर, भोला ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

गांव में तनाव का माहौल

घटना के बाद पुलिस ने गंगा ठाकुर को गिरफ्तार कर दो दिनों तक न्यायिक हिरासत में रख कर पूछताछ की. गंगा ने कपिल हत्या कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उन्होंने अपने परिवार के अन्य लोगों को बचाने के लिए कई बार पुलिस को उलझाने की कोशिश भी की. गांव के अन्य जिन लोगों से गंगा की नहीं पटती थी, उन लोगों का नाम पुलिस को बता कर उन्हें फंसाने का प्रयास भी किया. इधर, घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है.

कुछ भी बोलने से कतरा रहे ग्रामीण

हरिहरपुर के पांडेय टोला में घटना के बाद सन्नाटा पसरा है. आलम यह है कि कोई अनजान व्यक्ति जब उस टोला में जाता है, तो लोग अपने दरवाजे को बंद कर खिड़की से उनकी गतिविधियों को देखते हैं. मीडिया कर्मियों के पहुंचने पर ग्रामीण कुछ भी बोलने या बताने से परहेज कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है