Dhanbad News: मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को झारखंड स्थापना रजत जयंती समारोह मनाया गया.
गोविंदपुर.
गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को झारखंड स्थापना रजत जयंती समारोह मनाया गया. इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करनेवाले मनरेगा कर्मियों, अभियंताओं एवं लाभुकों को सम्मानित किया गया. प्रखंड प्रमुख निर्मला सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में बीडीओ जहीर आलम ने प्रखंड से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. सीओ धर्मेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि 25 वर्षों में झारखंड की लगातार प्रगति हुई है.इन्हें किया गया सम्मानित
मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सहायक अभियंता अरुण कुमार सिंह, जेइ पप्पू मंडल एवं प्रकाश कुमार, बीपीओ जितेंद्र कुमार, रोजगार सेवक विनोद मिश्रा, दीपक कुमार एवं अजीत महतो, पंचायत सचिव राम नरेश महतो एवं प्रीति गुप्ता, बीपीआरओ सूदन चंद्र राणा, कंप्यूटर ऑपरेटर धर्मेंद्र कुमार महतो, लाभुक बासु महतो, उत्तम गोराईं,,बुधराम मांझी, एक-एक सौ दिन काम करने वाले मनरेगा जॉब कार्डधारी सुशील हेंब्रम एवं सुखलाल टुडू तथा अनुसेवक रवि हरि को प्रशस्ति पत्र व शॉल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर पूर्व उप प्रमुख डीएन सिंह, सांसद प्रतिनिधि सुबोध सिंह, संतोष महतो, प्रधान सहायक अब्दुल मजीद, बीपीओ संतोष कुमार मोहली, समन्वयक श्वेता कुमारी, शत्रुघ्न साव, आसिफ अंसारी, कलीम अंसारी, अख्तर अंसारी, दारा महतो समेत सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
