Dhanbad News: संगठित अपराध पर रहेगा जीरो टॉलरेंस : एसएसपी
धनबाद पुलिस मुख्यालय, समाहरणालय परिसर में एसएसपी प्रभात कुमार की अध्यक्षता में अक्तूबर माह से संबंधित क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया.
– कृषि बाजार में हुए घटना का उद्भेदन का दिया आदेश
धनबाद.
धनबाद पुलिस मुख्यालय, समाहरणालय परिसर में एसएसपी प्रभात कुमार की अध्यक्षता में अक्तूबर माह से संबंधित क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. बैठक में एसएसपी के साथ सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, जिले के सभी डीएसपी, एसडीपीओ, थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी एवं विभिन्न शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहे. इस दौरान एसएसपी ने पुलिस द्वारा किए गए कार्यों, अभियानों, अपराध नियंत्रण की स्थिति तथा भविष्य की रणनीति पर बिंदुवार समीक्षा की.अपराध नियंत्रण में मिला सकारात्मक परिणाम
बैठक में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, अक्तूबर माह में पूरे जिले में 602 कांड दर्ज हुए, जबकि 705 मामलों का निष्पादन किया गया. इसके परिणामस्वरूप लंबित कांडों की संख्या 2492 से घटकर 2385 रह गई है. एसएसपी ने दिसंबर के अंत तक लंबित मामलों की संख्या को 2000 से नीचे लाने का लक्ष्य हासिल करने का निर्दश दिया. वहीं सघन वाहन जांच, होटलों व लॉज की औचक जांच और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस गश्त का निर्देश दिया गया. नागरिकों से अपील की कि मकान, दुकान या गोदाम किराये पर देने से पूर्व किरायेदार की पहचान का सत्यापन थाना में कराना अनिवार्य है.हालिया लूटकांड पर सख्त रुख
कृषि बाजार के व्यापारी से हुए लूटकांड को लेकर एसएसपी ने चिंता जताते हुए मामले में शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया. एसएसपी ने निर्देश दिया कि बाइक सवार दोनों व्यक्तियों का हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा. फैंसी नंबर प्लेट, ब्लिंकर लाइट, मॉडिफाइड साइलेंसर, “प्रेस” या “पुलिस” लिखी गाड़ियों, काला शीशा, ट्रिपल राइड पर सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायत को गंभीरता से लेने के आदेश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
