Dhanbad News: 31 की शाम धनबाद क्लब में जमकर मचेगा धमाल
नववर्ष की पूर्व संध्या पर मशहूर सिंगर ईशिका व देवेश की जोड़ी जमायेगी रंग, एंकर अभिलाषा शर्मा बांधेगी समां
नववर्ष की पूर्व संध्या पर धनबाद क्लब में मनोरंजन, संगीत और ग्लैमर का भव्य संगम देखने को मिलेगा. 31 दिसंबर की शाम “जादुई वैभव” थीम पर आयोजित होने वाले मेगा इवेंट में बॉलीवुड सिंगर ईशिका सेहगल और देवेश लाल अपने सुपरहिट गीतों से समां बांधेंगे. कार्यक्रम की एंकरिंग मशहूर एंकर अभिलाषा शर्मा करेंगी. वहीं, शहरी पकड़ी बैंड अपने देसी–फ्यूजन संगीत से माहौल को और रंगीन बनायेगा. वहीं मोशनट्रॉन डांस ट्रूप की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहेगी. यह जानकारी शुक्रवार को धनबाद क्लब में प्रेस कांफ्रेंस कर वरीय उपाध्यक्ष चेतन गोयनका व सचिव अतुल डोकानिया ने दी. बताया कि पूरे दिसंबर माह को उत्सव माह के रूप में मनाया जा रहा है. धनबाद क्लब के इस उत्सव कार्यक्रम को लेकर सदस्यों में खासा उत्साह है. प्रेस कांफ्रेंस में संयुक्त सचिव रवि भुवानिया, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर ममता चौधरी, पंकज गोयल, सिद्धांत सहबादी, कलम चौधरी उपस्थित थे.
22 को फैशन शो, अरेबियन मॉडल्स रैंप पर जलवा बिखरेंगी
22 दिसंबर को फैशन शो का आयोजन किया गया है. अरेबियन मॉडल्स रैंप पर जलवा बिखेरेंगे. ट्रेंडी परिधानों, रैंप वॉक और म्यूजिक के मेल से यह फैशन शो युवाओं के लिए खास आकर्षण रहेगा.
25 को क्रिसमस कॉर्निवाल
25 दिसंबर को क्रिसमस कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा. इसमें सैंटा क्लॉज, गेम्स, फूड स्टॉल, म्यूजिक और बच्चों के लिए विशेष गतिविधियां होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
