Dhanbad News : केबल में आयी खराबी से बाबूडीह समेत कई इलाकों में 30 घंटे गुल रही बिजली

गुरुवार की दोपहर 12 बजे पॉलिटेक्निक के समीप 33 केवीए केबल में आयी थी खराबी, शुक्रवार की शाम छह बजे हुई दुरुस्त

By NARENDRA KUMAR SINGH | April 19, 2025 1:17 AM

पॉलिटेक्निक के समीप जेबीवीएनएल के 33 केवीए सप्लाई अंडरग्राउंड केबल में आयी खराबी के कारण बाबूडीह, पॉलिटेक्निक समेत विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोगों को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ा. गुरुवार की दोपहर लगभग 12 बजे पॉलिटेक्निक सबस्टेशन के कुछ दूरी पर 33 केवीए अंडरग्राउंड केबल में खराबी आयी थी. इससे बाबूडीह, पॉलिटेक्निक समेत विभिन्न इलाकों की बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप हो गयी. पॉलिटेक्निक सबस्टेशन के कुछ फीडरों में होने वाली बिजली सप्लाई बंद होने के बाद जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने पेट्रोलिंग शुरू की. गुरुवार की रात फॉल्ट का पता लगाया जा सका. रात होने के कारण मरम्मत कार्य नहीं हुआ. शुक्रवार को पुटकी स्थित स्टोर से नया केबल मंगवाने के बाद मरम्म्त कार्य शुरू किया गया. दिनभर चले मरम्मत कार्य के बाद शुक्रवार की शाम लगभग छह बजे, 30 घंटों के बाद प्रभावित इलाकों में बिजली सप्लाई शुरू की गयी.

सरायढेला के कई इलाकों में आज चार घंटे गुल रहेगी बिजली :

एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित बिजली पोल को शिफ्ट करने के कार्य को लेकर शनिवार को बिग बाजार फीडर से चार घंटे बिजली कटौती की जायेगी. इसे लेकर दोपहर 12 बजे से लेकर शाम के चार बजे तक बिग बाजार फीडर से विद्युतापूर्ति बाधित रहेगी. इससे स्टीलगेट, कोलाकुसमा, बिग बाजार, गोल बिल्डिंग, चाणक्य नगर, नीलांचल कॉलोनी, शक्ति विहार कॉलोनी, सहयोगी नगर सेक्टर वन व टू व आयुष विहार कॉलोनी समेत अन्य इलाकों में रहने वाले उपभोक्ता प्रभावित होंगे. इसकी जानकारी जेबीवीएनएल, हीरापुर के सहायक विद्युत अभियंता ऋषि सागर श्रीवास्तव ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है