Dhanbad News : जगजीवन नगर में चोरी मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, चोरी के सामान के साथ एक गिरफ्तार

पहले भी कई घरों में चोरी की घटना को दे चुका है अंजाम, धनबाद व सरायढेला थाना पुलिस ने पहले भी भेजा है जेल

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 5, 2025 12:17 AM

सरायढेला थाना क्षेत्र के जगजीवन नगर स्थित मानस मंदिर में में 21 अप्रैल को हुई चोरी मामले में पुलिस ने एक आरोपी को सामान के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी जगजीवन नगर निवासी अमर कुमार राम को रविवार को जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी नूतन मोदी ने बताया कि अमर के पास से चोरी गया चार बड़ा पीतल का परात, चढ़ावा लिफाफा फटा हुआ और अन्य सामान जब्त किया गया है. अमर पहले भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. मानस मंदिर में चोरी के बाद सचिव विनोद कुमार दुबे के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. पुलिस ने जगजीवन नगर स्थित डोमपाड़ा में बीसीसीएल के जर्जर क्वार्टर में छापेमारी कर चोरी के सामान के साथ अमर को गिरफ्तार किया है.

इन घराें में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है अमर :

इंस्पेक्टर ने अमर जगजीवन नगर विवेक कुमार के क्वार्टर, कृष्णा नगर स्थित शशि कुमार पासवान के घर, मुरली नगर बीसीसीएल टाउनशिप स्थित कृष्णा प्रसाद के घर में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. अमर को चोरी के मामले में धनबाद व सरायढेला थाना की पुलिस पहले भी जेल भेज चुकी है. पुलिस को उसके अन्य साथियों की तलाश है.

छापेमारी में शामिल :

इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नूतन मोदी, एएसआइ संजय कुमार महेता, एएसआइ प्रदीप कुमार मंडल, चालक बबलू कुमार.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है