Dhanbad News : झरनापाड़ा के ज्वलेरी दुकान का शटर तोड़ चोरी

Dhanbad News : शिकायत मिलने पर पुलिस ने शुरू की जांच

By MANOJ KUMAR | June 29, 2025 1:19 AM

Dhanbad News : धनबाद थाना क्षेत्र के हीरापुर झरनापाड़ा स्थित ज्वेलरी दुकान से बीती रात चाेरों ने डेढ़ हजार रुपये नगद समेत कुल एक लाख रुपये के सोने व चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. इस संबंध में दुकान के संचालक संदीप कुमार वर्मा ने धनबाद थाने में शिकायत दर्ज करायी है. संदीप ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात वह दुकान बंद कर घर चले गये थे. शनिवार की सुबह उन्हें दुकान में चोरी होने की सूचना मिली. जाकर देखा तो पाया कि दुकान का शटर काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया कि वे दुकान में सोने व चांदी के छोटे गहने बनाया करते हैं. धनबाद थाने की पुलिस ने घटना स्थल पहुंच जांच शुरू कर दी है. पुलिस दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है