Dhanbad News : सरायकेला से नाबालिग लड़की को लेकर भागा युवक मुगमा में पकड़ाया

गया के कोंच का रहने वाला है आरोपी, नवादा की रहने वाली है नाबालिग, लड़की का तबीयत खराब होने पर एसएनएमएमसीएच में कराया गया इलाज

By NARENDRA KUMAR SINGH | March 18, 2025 1:12 AM

गया के कोंच में रहने वाला युवक गणेश कुमार (22) ने एक 14 साल की नवादा की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर निरसा ले आया. लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने रविवार को मुगमा रेलवे से दोनों को पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार गणेश व लड़की को तीन सालों से परेशान कर रहा था. गणेश से दूर करने के लिए परिजनों ने उसे उसकी बड़ी बहन के घर सरायकेला खरसावां भेज दिया. वहीं से गणेश लड़की को भगा ले गया. रविवार को रेलवे पुलिस ने दोनों को पकड़कर मुगमा पुलिस के हवाले कर दिया गया. इसके बाद सोमवार की सुबह लड़की बेहोश होने लगी. इसके बाद पुलिस उसे एसएनएमएमसीएच लेकर पहुंची. यहां प्राथमिक इलाज कराकर उसे लेकर वापस चली गयी. मामले की जानकारी खरसांवा पुलिस व लड़की के परिजनों को दे दी गयी है. लड़की के परिजन धनबाद के लिए चल चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है