Dhanbad News : धनबाद स्टेशन पर लुटेरों ने मनईटांड़ के युवक को चाकू घोंपकर मार डाला, भाई गंभीर

Dhanbad News : धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर के फाटक पर हुई घटना

By MANOJ KUMAR | June 22, 2025 1:54 AM

Dhanbad News : धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर शुक्रवार की रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब पटना जाने के लिए टिकट लेने आये एक युवक पर कुछ नकाबपोश लुटेरों ने मनईटांड़ छठ तालाब के युवक शाहिल सुरी (22) को चाकू घोंपकर मार डाला. जबकि उसके भाई विक्की को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. फिलहाल घायल विक्की को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना रात करीब 10:30 बजे की है. शाहिल अपने भाई विक्की व सुल्तान के साथ टिकट लेने स्टेशन जा रहा था. इसी क्रम में स्टेशन के दक्षिणी छोर के फाटक के पास कुछ नकाबपोश युवकों ने लूटपाट की नीयत से उन्हें घेर लिया. लूटपाट की कोशिश करने लगे. शाहिल ने जब विरोध किया, तो हमलावरों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. वहीं शाहिल को बचाने पहुंचे विक्की को भी हमलावरों ने चाकू मार दिया. वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घटना के बाद सरायढेला और धनबाद थाना पुलिस सक्रिय हो गयी है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल :

इधर घटना के बाद मृतक शाहिल के परिजन एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचे. उसके शव को देख परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इलाके में इस सनसनीखेज वारदात से दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग स्टेशन के दक्षिणी छोर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है