Dhanbad News: बाजार, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ायें
Dhanbad News: क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को दिये कई निर्देश
Dhanbad News: क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को दिये कई निर्देशDhanbad News: एसएसपी प्रभात कुमार में बुधवार को मैथन स्थित डीवीसी गेस्ट हाउस में आयोजित क्राइम मीटिंग में जिले के पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिया. उन्होंने वर्ष 2025 की वार्षिक अपराध एवं पुलिस की उपलब्धियों की समीक्षा की. एसएसपी ने 2025 में पुलिस द्वारा चलाये गये अभियानों, अपराध नियंत्रण की स्थिति, लंबित मामलों, वारंट-समन के निष्पादन और प्रमुख आपराधिक घटनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण में सकारात्मक प्रगति को और मजबूत करें. जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता दें. बाजार, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ायें. बैठक में सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, प्रशिक्षु आइपीएस अंकित सिन्हा सहित जिले के सभी डीएसपी, एसडीपीओ, थाना एवं ओपी प्रभारी उपस्थित थे.
मार्च 2026 तक लंबित मामलों की संख्या 1500 से नीचे लायें
प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार दिसंबर माह में जिले में कुल 487 कांड दर्ज हुए जबकि 596 का निष्पादन किया गया. साल 2025 में कुल 6415 कांड दर्ज हुए, जिसमें 5275 मामलों का निष्पादन किया गया. इसके परिणामस्वरूप लंबित कांडों की संख्या घटकर 2133 रह गयी है. एसएसपी ने निर्देश दिया कि मार्च 2026 तक लंबित मामलों की संख्या 1500 से नीचे लाने का लक्ष्य हर हाल में पूरा करें. उन्होंने कहा कि धनबाद पुलिस द्वारा विगत कुछ माह में किये गये कार्यों के परिणामस्वरूप नया कीर्तिमान हासिल किया गया है. अपराध नियंत्रण के साथ साथ लंबित मामलों के निष्पादन में धनबाद पुलिस ने पूरे राज्य में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है.
बाइक चोरी व अवैध गतिविधियों पर लगी लगाम
बताया गया कि बीते कुछ माह में बाइक चोरी की घटनाओं में कमी आयी है. चुरायी गयी दर्जनों बाइक की बरामदगी में सफलता मिली. इसके अलावा सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच, होटलों एवं लॉज की औचक जांच तथा संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिये गये.
सरस्वती पूजा में डीजे बजाने पर होगी सख्त कार्रवाई
एसएसपी ने सरस्वती पूजा को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. पूजा एवं विसर्जन के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए विशेष निगरानी रखी जायेगी. डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. डीजे बजाने पर कानूनी कार्रवाई करते हुए डीजे सेट जब्त कर मुकदमा दर्ज किया जायेगा.
बाइक पर सवार दोनों व्यक्तियों को लगाना होगा हेलमेट
यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिये गये. एसएसपी ने कहा कि बाइक सवार दोनों व्यक्तियों के लिए हेलमेट अनिवार्य होगा. ड्रंक एंड ड्राइव, फैंसी नंबर प्लेट, ब्लिंकर लाइट, मॉडिफाइड साइलेंसर, प्रेस या पुलिस लिखी गाड़ियों, काला शीशा और ट्रिपल राइडिंग पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.संगठित अपराध के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति
एसएसपी ने बताया कि पुलिस की सक्रियता से दिसंबर माह में एसएनएमएमसीएच से बच्चा चोरी और कतरास में ज्वेलरी दुकान में चोरी का त्वरित उद्भेदन किया गया. उन्होंने कहा कि संगठित अपराध के विरुद्ध धनबाद पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है और आगे भी यह सख्ती रहेगी. इसके अलावा नशे के अवैध कारोबार, जुआ और लॉटरी टिकट की गतिविधियों पर विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
