Dhanbad News : मॉनिटर पर एक्स-रे इमेज देख रिपोर्ट तैयार करेंगे रेडियोलॉजिस्ट
Dhanbad News : कागज पर निकल रहे एक्स-रे इमेज देख रिपोर्ट तैयार करने में रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सकों ने जतायी थी आपत्ति
Dhanbad News : एसएनएमएमसीएच में कंप्यूटर मॉनिटर पर एक्स-रे इमेज देखकर रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सक रिपोर्ट तैयार करेंगी. वर्तमान में एसएनएमएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग अंतर्गत संचालित सरकारी केंद्र में प्लेट खत्म होने पर ग्लोस पेपर पर एक्स-रे इमेज प्रिंट कर मरीजों को दिया जा रहा है. पेपर पर एक्स-रे इमेज देखकर रिपोर्ट तैयार करने में केंद्र में नियुक्त दोनों रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सकों ने आपत्ति जतायी थी. दोनों रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सकों की आपत्ति को लेकर एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने एचओडी के साथ बैठक की. निर्णय हुआ कि सोमवार से एक्स-रे रिपोर्ट कंप्यूटर मॉनिटर पर इमेज देखकर तैयार की जायेगी. रेडियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ राजेश कुमार सिंह ने दोनों चिकित्सकों से पेंडिंग रिपोर्ट को सोमवार तक तैयार कर मरीजों के बीच वितरित करने का निर्देश दिया है.
तीन दिन में सौ से ज्यादा एक्स-रे रिपोर्ट पेंडिंग :
एसएनएमएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग स्थित केंद्र में गुरुवार से ग्लोस पेपर पर एक्स-रे इमेज प्रिंट करने का कार्य शुरू किया गया है. इन तीन दिनों में अस्पताल के इंडोर व ओपीडी के सौ से जयादा मरीजों ने एक्स-रे करवाया. एक्स-रे करने के बाद सभी को ग्लोस पेपर में इमेज प्रदान कर दी गयी है. अब तक सरकारी केंद्र में एक्स-रे कराने वाले मरीजों को रिपोर्ट नहीं मिली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
