Dhanbad News: नाबालिक प्रेमिका के साथ भागे युवक को पुलिस ने भेजा जेल
Dhanbad News: केंदुआडीह थाना में पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज
Dhanbad News: केंदुआडीह थाना में पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज Dhanbad News: एक नाबालिग प्रेमिका को प्रेम जाल में फंसा कर भगाने के आरोपी केंदुआ चार नंबर निवासी हसनैन अंसारी (19) को केंदुआडीह पुलिस ने मटकुरिया चेकपोस्ट के पास बुधवार की रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हसनैन अंसारी के खिलाफ नाबालिग लड़की के परिजन ने केंदुआडीह पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने 15 वर्षीया किशोरी की मेडिकल की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बताया जाता है कि करीब डेढ़ साल से युवक और नाबालिक लड़की के बीच प्रेम संबंध था. दोनों शादी करने की नीयत से रात लगभग साढ़े सात बजे घर से निकले. काफी देर तक नाबालिक लड़की के घर नहीं पहुंचने पर घरवालों ने पुलिस को सूचना दी. दोनों दिल्ली जाने की योजना बना रहे थे. लड़की के घरवालों को सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस को अवगत कराया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मटकुरिया चेकपोस्ट के पास दोनों को पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
