Bokaro News : चास के हर पंचायत के जरूरतमंद को मिलेगा न्याय : महावीर सिंह चौधरी

Bokaro News : कांग्रेस नेता सह चास प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ने किया ब्राह्मण द्वारिका पंचायत का दौरा

By MANOJ KUMAR | July 7, 2025 1:01 AM

Bokaro News : कांग्रेस नेता सह चास प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष महावीर सिंह चौधरी ने बोकारो विधायक श्वेता सिंह के निर्देश पर रविवार को ब्राह्मण द्वारिका पंचायत के हरिजन टोला का दौरा किया. उन्होंने सभी ग्रामीणों को आवास योजना से संबंधित गाइडलाइन के विषय में समझाया और बताया कि किन वजहों से उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था. श्री चौधरी ने सभी ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि बोकारो विधायक इस मामले को लेकर गंभीर हैं और पहले भी उन्होंने अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की हैं. कहा कि महागठबंधन सरकार पर भरोसा रखें. बहुत जल्द सभी त्रुटियों को सुधार करते हुए सभी जरूरतमंद को आवास का लाभ मिलेगा. श्री चौधरी ने बताया कि इससे पहले भी कई पंचायत में इस तरह की समस्याओं का समाधान बोकारो विधायक ने संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है