Dhanbad News: कमारडीह से फरार प्रेमी युगल शादी कर थाना पहुंचा
Dhanbad News: टुंडी थाना में दोनों पक्षों में हुआ सुलह
Dhanbad News: टुंडी थाना में दोनों पक्षों में हुआ सुलह
Dhanbad News: टुंडी थाना के कमारडीह से फरार एक प्रेमी युगल ने शादी कर रविवार को टुंडी थाना में सरेंडर कर दिया. थाना में दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गया. बताया जाता है कि कमारडीह के असलम अंसारी, पिता नवाजिश अंसारी (27) का गांव की ही एक 25 वर्षीया युवती से कई वर्षो से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इस बीच युवती की शादी दूसरी जगह तय हो गयी. यह देख दो दिन पहले प्रेमी युगल फरार हो गये. घटना को लेकर लड़की पक्ष के लोग आक्रोशित हो गये, लेकिन लड़की की शादी का कार्ड छप चुका था. गांव में मामला नहीं सुलझा, तो टुंडी पुलिस को घटना की सूचना दी गयी.पुलिस के दबाव पर किया सरेंडर
पुलिस के दबाव पर प्रेमी युगल ने थाना में सरेंडर कर दिया. उनलोगों ने पुलिस को बताया आसनसोल में दोनों ने निकाह कर लिया है. दोनों ने पुलिस के समक्ष साक्ष्य भी प्रस्तुत किया. निकाहनामा भी दिखाया. इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया. थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि दोनों पक्षों की सहमति बन गयी है. हालांकि लड़की पक्ष ने लड़की को अपने साथ ले जाने से इंकार किया. लड़का पक्ष लड़की को अपने साथ ले गये. मौके पर मुखिया अजीमुद्दीन अंसारी, पूर्व मुखिया अब्दुल राशिद अंसारी, अनवर अंसारी, एनुल अंसारी, मुर्तेज अंसारी, इस्लाम अनवर समेत समेत दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
