Dhanbad News : महुदा इंटर कॉलेज के बर्खास्त कर्मियों का अनशन दूसरे दिन जारी
Dhanbad News : महुदा इंटर कॉलेज के बर्खास्त कर्मियों का अनशन दूसरे दिन जारी
Dhanbad News : अपनी सेवा बहाली को लेकर महुदा इंटर कॉलेज के बर्खास्त प्राध्यापक व एक चतुर्थवर्गीय कर्मी का कॉलेज के मुख्य द्वार पर मंगलवार से शुरू अनशन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. अनशनकारियों का स्वास्थ्य बिगड़ने की सूचना पाकर दोपहर को स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम जांच करने पहुंची. जांच में दोनों का ब्लड प्रेशर लो पाया गया. वहीं दोनों ने अपनी कमजोरी की शिकायत की. इधर महुदा क्षेत्र के कई लोगों ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया. उनमें निर्मल कुमार रवानी, प्रदीप सिंह, भोला प्रमाणिक, गोखुल कुंभकार, रमेश महतो शामिल थे. अनशन पर बैठे बर्खास्त प्रो. सुरेश कुमार रजक ने कहा कि जब तक उन लोगों की सेवा बहाली नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग या जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कोई पदाधिकारी नहीं आये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
