Dhanbad News : काउंसेलिंग के बाद घर भेजी गयी बिन ब्याही मां बनी बच्ची

डुमरी थाना क्षेत्र के बरवाटांड़ निवासी 18 वर्षीय सुभाष सिंह पिता मेघलाल सिंह ने पीड़ित बच्ची का यौन शोषण किया था.

By Vicky Prasad | August 22, 2025 6:45 PM

कागजी प्रक्रिया पूरी कर सीडब्ल्यूसी गिरिडीह को सौंपा गया मामला

वरीय संवाददाता, धनबाद

धनबाद के एसएनएमएमसीएच में 13 वर्षीया बच्ची के मां बनने के मामले में शुक्रवार को सीडब्ल्यूसी, धनबाद ने उसकी काउंसेलिंग की. मिश्रित भवन स्थित सीडब्ल्यूसी कार्यालय में संस्था की मेंबर ममता अरोड़ा समेत अन्य ने पीड़ित बच्ची व साथ परिजनों से बात की. इस दौरान कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मामले को सीडब्ल्यूसी गिरिडीह के हवाले कर दिया गया. मौके पर सीडब्ल्यूसी गिरिडीह के सदस्य संतोष कुमार गुप्ता भी मौजूद थे. काउंसेलिंग के बाद पीड़ित बच्ची को परिजनों व नवजात के साथ उसके घर गिरिडीह के डुमरी भेज दिया गया. अब आगे की कार्रवाई सीडब्ल्यूसी गिरिडीह करेगी.

बुधवार को 13 वर्षीय बच्ची ने एसएनएमएमसीएच में बच्चे को दिया था जन्म :

बताते चलें कि गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र के बरवाटांड़ निवासी 18 वर्षीय सुभाष सिंह पिता मेघलाल सिंह ने पीड़ित बच्ची का यौन शोषण किया था. इससे वह गर्भवती हो गयी. उसने डर से घर में किसी को इस बारे में नहीं बताया. परिजन को कुछ माह पहले पता चला कि उनकी बेटी गर्भवती है. तब तक देरी हो चुकी थी. गर्भपात कराने से बच्ची की जान पर खतरा बन सकता था. अपमान व बेटी की जिंदगी को देखते हुए परिजन ने उसे घर में छिपा कर रखा. मंगलवार की रात जब बच्ची को प्रसव पीड़ा हुई, तो उसे डुमरी के एक अस्पताल में ले गये. वहां डॉक्टर ने बच्ची की उम्र और स्थिति देखकर धनबाद रेफर कर दिया. बुधवार की सुबह बच्ची ने एसएनएमएमसीएच के गायनी विभाग में बच्चे को जन्म दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है