Dhanbad News: फोरेंसिक टीम ने भानू मांझी का लिया फिंगर प्रिंट, कई सफेदपोशों की कुंडली खंगाल रही पुलिस

Dhanbad News: तिलाटांड़ पहाड़ी के पास एनकाउंटर का मामला

By OM PRAKASH RAWANI | October 15, 2025 9:06 PM

Dhanbad News: तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तिलाटांड पहाड़ी के पास एनकाउंटर में घायल जमशेदपुर के मोस्ट वांटेड अपराधी भानू मांझी का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी पिस्टल और तीन गोली बरामद की थी. इधर, फॉरेंसिक टीम बुधवार को अस्पताल पहुंची और घायल भानू मांझी का हाथ धुलाया और फिंगर प्रिंट का निशान लिया. एक्सपर्ट टीम उसकी चप्पल व अन्य सामानों को अपने साथ ले गयी. पुलिस ने बताया कि भानू मांझी की जानकारी कोर्ट को दी गयी है और जब वह स्वस्थ हो जायेगा, तो उसे जेल भेजा जायेगा.

कई सफेदपोशों के नाम आये सामने

पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रिंस खान गिरोह में भानू मांझी के अलावा कई सफेदपोश शामिल हैं, जो उसके लिए काम करते हैं. जानकारी मिली है कि इसमें एक दर्जन से ज्यादा सफेदपोश शामिल हैं. पुलिस उन लोगों की कुंडली खंगाल रही है और उनकी संलिप्तता की जानकारी जुटा रही है. जल्द कई लोग पुलिस की पकड़ में होंगे. भानू के पकड़े जाने के बाद कई लोग अंडर ग्राउंड हो चुके हैं, लेकिन पुलिस उन लोगों को तलाश कर रही है.

गोपी खान करता है अपराधियों को जुटाने का काम

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुछ साल पहले प्रिंस खान का भाई गोपी खान जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में बंद था. इस दौरान उसकी दोस्ती भानू मांझी के अलावा अन्य अपराधियों से हुई थी. गोपी ने सभी का मोबाइल नंबर और उसके लोगों की कुंडली अपने पास रख ली. जब धनबाद से उसके गुर्गों को पकड़ कर पुलिस जेल भेजने लगी, तो गोपी अपना पुराना कंटेक्ट निकालने लगा और उसी के इशारे पर भानू व जमशेदुपर के अन्य अपराधियों की धनबाद में घटना को अंजाम देने के लिए बुलाना शुरू किया. पुलिस ने बताया कि अभी भी जमशेदपुर व चाईबासा के कई अपराधी प्रिंस के संपर्क में हैं और अब उन लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है