Dhanbad News : कांटापहाड़ी की बंद परियोजना में लगी आग पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ी
Dhanbad News : कांटापहाड़ी की बंद परियोजना में लगी आग पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ी
Dhanbad News : बीसीसीएल के कतरास क्षेत्र अंतर्गत कांटापहाड़ी स्थित बंद अंबे माइनिंग परियोजना की सात नंबर सीम में लगी आग अब अनियंत्रित रूप से फैल रही है. आग पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर तेजी से बढ़ती जा रही है. इससे आसपास के लोग दहशत में हैं. अनुमान लगाया जा रहा है अब तक सैकड़ों टन मूल्यवान कोयला जल चुके हैं. उससे करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. परियोजना के सात नंबर सीम में लगी यह आग 24 घंटे में अब पूर्वी छोर से पश्चिमी छोर की ओर तेजी से बढ़ी है. माइनिंग के जानकारों की मानें तो भूमिगत कोयले की मौजूदगी ने आग को और भड़का दिया है. आग भूमिगत स्तर पर सुलग रही है, जो सतह पर लपटें उगल रही हैं. पानी डालने से ऊपरी परत तो ठंडी हो जाती है, लेकिन गहराई में ऑक्सीजन की उपलब्धता से आग फिर भड़क उठती है. इस मामले में पर्यावरणविदों की मानें तो यह आग न केवल कोयला नष्ट कर रही है, बल्कि मिथेन गैस उत्सर्जन से जलवायु परिवर्तन को भी बढ़ावा दे रहा है. स्थानीय स्तर पर धुंध और जहरीली गैस से सांस संबंधी बीमारियां बढ़ सकती हैं.
बहुत हद तक काबू पा लिया गया है आग पर : सुरक्षा पदाधिकारी
कतरास क्षेत्रीय प्रबंधन ने आग बुझाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है. अभियान के तहत कंपनी द्वारा प्रतिदिन 10-15 हजार गैलन पानी डाला जा रहा है. यह पानी पानी पाइप के सहारे और नाला बनाकर ऊपर से गिराया जा रहा है. लेकिन, ये प्रयास अपेक्षित सफलता नहीं दिला पा रहे हैं. इस मामले में क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी ने कहा कि हम 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं. बहुत हद तक आग पर काबू पा लिया गया है. जल्द ही पूरी तरह से इस पर कंट्रोल कर लिया जायेगा. कहा कि मुख्यालय तथा डीजीएमएम को भी इसकी पल-पल की जानकारी दे रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
