Dhanbad News: सिंदरी को बचाने के लिए सड़क से सदन तक होगी लड़ाई : आनंद महतो

Dhanbad News: बैठक में सिंदरी बचाओ संघर्ष मोर्चा का गठन

By OM PRAKASH RAWANI | December 15, 2025 1:15 AM

Dhanbad News: बिरसा समिति सिंदरी परिसर में रविवार को गैर भाजपा राजनीतिक और सामाजिक संगठनों की बैठक पूर्व विधायक आनंद महतो की अध्यक्षता में हुई. इस दौरन डोमगढ के विस्थापन को लेकर सात दिसंबर को डोमगढ में आयोजित जनसभा में लोगों की भागीदारी पर आभार जताया गया. सिंदरी को उजाड़ने की साजिश के विरोध में लोगों को एकजुट कर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान सर्वसम्मति से सिंदरी बचाओ संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया. समिति में संरक्षक विधायक चंद्रदेव महतो, संयोजक राजीव मुखर्जी बनाये गये. पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा कि सिंदरी को बचाने के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष किया जायेगा. राजीव मुखर्जी ने कहा कि संघर्ष मोर्चा जल्द एफसीआइ की बिजली और पानी की आपूर्ति बंद करेगा. मौके पर सीपीएम के सचिव गौतम प्रसाद, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अजय कुमार, झामुमो नगर अध्यक्ष परशुराम सिंह, राजद के सुरेश राउत, संग्राम समिति के कौशल सिंह, सुरेश प्रसाद, प्रशांत दुबे, राहुल राज, रूपेश कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है