Dhanbad News: सुरक्षित जीवन का सार सुरक्षा में निहित है : सीइओ

Dhanbad News: सुरक्षित जीवन का सार सुरक्षा में निहित है : सीइओ

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 11:35 PM

Dhanbad News : एमपीएल में 54वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का मंगलवार को सीइओ जगमीत सिंह सिद्धू ने उद्घाटन किया. अधिकारियों एवं कर्मियों को सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी. जागरूकता एवं जानकारी के लिए पहली बार सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी. उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए कर्मी पुरस्कृत किये गये. इस बार का सुरक्षा सप्ताह सुरक्षा और स्वास्थ्य (कल्याण) विकसित भारत के लिए महत्वपूर्ण विषयक थीम पर आधारित है. एमपीएल के सीइओ जगमीत सिंह सिद्धू ने सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि सुरक्षित जीवन का सार सुरक्षा में निहित है. उन्होंने सभी से आह्वान किया कि सुरक्षित रहते हुए दूसरों को भी सुरक्षा के प्रति जागरूक कर सच्ची मानवता की मिसाल पेश करें. सीएमओ शुभ्रा सुंदर चटर्जी, सीएमओ सर्विसेज डीके गंगवाल एवं जयश्री चौधरी ने सुरक्षा सप्ताह के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. कालीपद एवं महेश मंडल ने संगीत प्रस्तुत किया. भोला प्रसाद ने सुरक्षा पर मुक्तक व सीएचपी कर्मियों की टीम ने सड़क सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक पेश किया. प्रयागराज कुंभ का इंडवेल के कर्मियों ने नुक्कड़ नाटक के जरिये सुरक्षा उपकरणों के महत्व को प्रभावपूर्ण तरीके से प्रस्तुत करते हुए कई टिप्स दिये. मौके पर ओमप्रकाश आर्या, अभिजीत पांडे, रूपेश कुमार श्रीवास्तव, सुरोध डे, संजीव सिन्हा, श्रीनिवास तिवारी, दुर्गेश शर्मा, मलय राकेश, सुनील कुमार सिंह, प्रशांत देशमुख, अमित पाल, मोहन सिंह, राहुल कुमार, सुशील कुमार सिंह, शेखर मिश्रा, कार्तिक कुमार महतो, उमाकांत पाटकर, अजय कुमार, जितेन्द्र प्रसाद, पार्थ गुप्ता मुन्ना कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है