Dhanbad News: 21 तक ठंड का असर रहेगा कम, फिर गिरेगा तापमान

Dhanbad News: 23 से छाये रह सकते हैं बादल

By MANOJ KUMAR | November 17, 2025 1:34 AM

Dhanbad News: धनबाद.

जिले में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी. इसकी शुरुआत रविवार से हो गयी है. शनिवार के मुकाबले रविवार के तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. साथ ही रात में चल रही हवा में कमी आयी है. इसके कारण ठंड का असर थोड़ा कम हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. तापमान में एक से दो डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में ठंड का असर थोड़ा कम होगा, लेकिन 21 नवंबर से तापमान में फिर से गिरावट के आसार बन रहे हैं. दो दिनों के अंदर फिर से पारा 13 डिग्री के नीचे आ सकता है. ठंड का असर बढ़ जायेगा.

साफ रहा मौसम :

रविवार को सुबह से ही मौसम साफ रहा. दिन चढ़ने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. अधिकतम तापमान 27 डिग्री पहुंच गया. शाम चार बजे से तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया. शाम सात बजे ही पारा 22 डिग्री के करीब पहुंच गया. हवा नहीं चलने से ठंड का असर थोड़ा कम रहा.

मौसम विभाग की मानें तो अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के आसार है. 23 से बादलों के आने का दौर शुरू होगा. इसके कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जायेगी. अधिकतम तापमान 30 के ऊपर पहुंच जायेगा, हालांकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के नीचे रहने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है