Dhanbad news: द डीएमसी मॉल की 69 दुकानों की बंदोबस्ती 18 को

Dhanbad news: बंदोबस्ती में भाग लेने के लिए 1180 रु का कराना होगा रजिस्ट्रेशन

By MANOJ KUMAR | June 6, 2025 3:27 AM

Dhanbad news: द डीएमएसी मॉल (बैंक मोड़) की 69 दुकानों की ऑनलाइन बंदोबस्ती 18 जून को होगी. एमएसटीसी के पोर्टल पर ऑनलाइन बिडिंग होगी. द डीएमसी मॉल की दुकानों की बंदोबस्ती में भाग लेने के लिए लाभुकों को 1180 रुपये भुगतान कर एमएसटीसी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. शुक्रवार से रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोला जायेगा. 17 तक रजिस्ट्रेशन कराना है. 18 जून को दोपहर 12 बजे से लेकर शाम चार बजे तक ऑनलाइन बिडिंग होगी. जी प्लस थ्री फ्लोर का द डीएमसी मॉल है. दो बेसमेंट है, जहां वाहनों की पार्किंग होगी. यहां 200 से लेकर 5000 वर्ग फुट की दुकानें है. थर्ड फ्लोर पर ऑफिस व रेस्टोरेंट के लिए रखा गया है.

नौ साल के लिए की जायेगी बंदोबस्ती :

मॉल की दुकानों की बंदोबस्ती नौ साल के लिए की जायेगी. प्रत्येक साल भाड़ा में पांच प्रतिशत की वृद्धि होगी. ऑनलाइन बिडिंग में दुकान का जो भाड़ा तय होगा. एक साल के भाड़े का दस प्रतिशत राशि सिक्युरिटी मनी के तौर पर नगर निगम में जमा करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है