Dhanbad News: जुआ अड्डा से अपराधियों ने पांच लाख रुपये व मोबाइल लूटे

Dhanbad News: खरखरी ओपी क्षेत्र के विराजपुर बस्ती में हुई घटना

By OM PRAKASH RAWANI | October 13, 2025 1:29 AM

Dhanbad News: खरखरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत विराजपुर बस्ती में शनिवार की रात जुआ अड्डा में आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. सभी अपराधी पिस्टल से लैस थे. अपराधियों ने करीब एक घंटे तक उत्पात मचाया. बताया जाता है कि अपराधी बस्ती के समीप सुनसान जगह पर पहुंचे, जहां जुआ अड्डा चल रहा था. अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाते हुए जुआ खेल रहे लोगों को घेर लिया और सभी के पास से नकदी व मोबाइल लूट लिये. लगभग पांच लाख रुपये नकद व दर्जनों मोबाइल लूटे गये. विरोध करने पर अपराधियों ने लोगों के साथ मारपीट भी की. इसमें कई घायल हो गये. घटना के बाद पहलवान बाबा जंगल की ओर भाग गये. सभी अपराधी गमछा से अपने मुंह बांध रखे थे. इस संबंध में खरखरी ओपी प्रभारी मंगल कुजूर से पूछे जाने पर उन्होंने घटना की जानकारी नहीं होने की बात कही. हालांकि देर रात पुलिस ने पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है