Dhanbad News: शहर को दूसरे दिन भी नहीं मिला पानी, आज से जलापूर्ति की उम्मीद
मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद सुबह चार बजे मैथन डैम से छोड़ा गया पानी
शाम चार बजे से जलमीनार को भरने का काम हुआ शुरू
धनबाद.
शहर में सोमवार को दूसरे दिन भी जलापूर्ति नहीं हुई. पानी के लिए लोग परेशान दिखे. कोई टैंकर से पानी मंगाया, तो किसी ने बोतल बंद पानी मंगवा कर काम चलाया. इस दौरान चापाकलों पर भीड़ दिखी. पेयजल विभाग की ओर से पाइप का मरम्मत कार्य पूरा कर सुबह चार बजे मैथन डैम से पानी भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए छोड़ा गया. दोपहर करीब एक बजे प्लांट में पानी पहुंचा. इसके बाद उसे स्टोर कर ट्रीटमेंट की प्रक्रिया शुरू की गयी. शाम चार बजे से जलमीनारों में पानी भरने का काम शुरू किया गया. उम्मीद जतायी जा रही है कि मंगलवार को शहर के 19 जलमीनारों से पानी की सप्लाई होगी.पाइप की मरम्मत की गयी
कालीडीह गोविंदपुर में क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत के लिए एक नवंबर को जलापूर्ति कर शाम पांच बजे से ही मोटर को बंद कर दिया गया था. दो नवंबर की सुबह से मरम्मत कार्य शुरू किया गया. टूटे पाइप को बदल कर दूसरा पाइप लगाया गया. इसके साथ निरसा में अवैध कनेक्शन से क्षतिग्रस्त पाइप की भी मरम्मत हुई. सिंहपुर-भेलाटांड़ तक पेट्रोलिंग कर छोटे लीकेज की मरम्मत की गयी. क्षतिग्रस्त पाइप के कारण भेलाटांड़ में पर्याप्त पानी नहीं आ रहा था. शहर में इसका असर दिख रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
